expr:class='data:blog.pageType'>

Rajinikanth Net Worth : साउथ के थलापति के पास एक से एक बंगला और सुपर लग्जरी कार ,थलापति के नेट वर्थ जान के आप हो जाएंगे हैरान

Rajinikanth Story 

रजनीकांत का जन्म सन 1950 , 12 दिसंबर मे बेंगलुरु के मैसूर जिले में हुआ था | उनके पिता का नाम रामजी राव गायकवाड़ और उनकी माता का नाम जीजाबाई है | रजनीकांत जो बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार में से एक और साउथ इंडस्ट्री में लोग इन्हें थलापति सुपरस्टार के नाम से बुलाते हैं | रजनीकांत ने अपनी पहली फिल्म 1975 Apoorva Raagangal तमिल फिल्म से एंट्री की थी उसके बाद उन्होंने 1976 में दूसरी फिल्म Moondru Mudichu मैं काफी अहम भूमिका निभाई थी | उसके बाद उनका एक सीन जिसमें वह सिगरेट फ्लिप करने का जो अंदाज लोगों में काफी पॉप्युलर हो गया था | उसके बाद वह एक पे एक हिट फिल्म देते गए फिल्म इंडस्ट्री को और लोगों के दिल में अपना जगह बनाते गए उनकी मशहूर्ता और उनकी यूनिक एक्टिंग स्टाइल को देखकर के सरकार द्वारा 2021 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया | 12 दिसंबर 2023 मैं उनका उम्र 73 साल क के हो गए , और वह 73 साल के होने के बाद भी एक पे एक अभी भी हिट फिल्म देते जा रहे हैं, और साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड के सबसे रईस सुपरस्टार में से एक बन चुके हैं तो आज हम इस लेख माध्यम से उनकी टोटल नेटवर्थ की चर्चा करेंगे |

Rajinikanth Net Worth

रजनीकांत के टोटल नेट वर्थ कि अगर बात करें तो खबरों के अनुसार रजनीकांत का नेट वर्थ टोटल 51 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है जो इंडियन रुपीस में कन्वर्ट करें तो 430  करोड़ रुपए तकरीबन है |


Rajinikanth Per Flim Charges

हाल ही में रजनीकांत की 2023 में एक जेलर मूवी रिलीज हुई, जो की काफी सुपरहिट रही और एक सोर्स के हिसाब से बताया जा रहा है कि जेलर मूवी में रजनीकांत ने 210 करोड़ फीस चार्ज लिए हैं |
Rajinikanth Properties & Houses

रजनीकांत के पास एक आलीशान घर है, जो चेन्नई मे Poes Garden के पास स्थित है | इस घर को रजनीकांत ने 2022 में बनाया था|और सोर्स के हिसाब से बताया जा रहा है, कि इस घर की कीमत 35 करोड़ रुपए है साथी रजनीकांत के पास एक मैरिज हॉल भी है, जिसका नाम Raghavendra
Mandapam है | और इस मैरिज हॉल की कीमत तकरीबन 20 करोड़ रुपए है |
Rajinikanth Luxury Cars

रजनीकांत के पास आलीशान घरों के साथ लग्जरी कार्स की भी कलेक्शन काफी सारी है उनके उनके लग्जरी कार में से सबसे महंगी गाड़ी जो कस्टमाइज की हुई है, Bentley Limousines जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपए है | वहीं उनकी दूसरी गाड़ी Rolls Royce Phantom जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है, और और साथ ही Rolls Royce Ghost जिसकी कीमत 6 करोड़ और Mercedes Benz G-Wagon जिसकी कीमत 2.5 करोड़ और Lamborghini urus जिसकी कीमत 3 करोड़ और साथ ही में BMW X5 जिसकी कीमत 1.77करोड़ रुपए है |
Rajinikanth Political Career 

रजनीकांत के पोलिटिकल कैरियर की बात किया जाए तो रजनीकांत ने 2017 में अपना एक पॉलीटिकल पार्टी बनाया था | जिसका नाम RRM ( Rajni Makkal Mandram) था| अपने इस पार्टी के साथ उन्होंने TamilNadu के  Legislative Assembly Election's भाग लिया था परंतु पार्टी के सक्सेसफुल ना होने के कारण उन्होंने 2021 में इलेक्शन से अपने आप को अलविदा कह दिया | और एक इंटरव्यू में कहा कि वह वह किसी इलेक्शन में अब भाग नहीं लेंगे |
Rajinikanth Income From Jailer Movie

रजनीकांत की 2023 में आई हुई जेलर मूवी जो टोटल 650 करोड़ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कमाई की है| जेलर मूवी में रजनीकांत की फीस 100 करोड़ सबसे पहले मिली थी, और कुछ समय बाद मे उन्हें रैम्यूनरेशन के तौर पर 110 करोड़ डायरेक्टर की तरफ से दिया गया था |
Rajinikanth Family

रजनीकांत के फैमिली के सदस्य के बारे में अगर बात कर लिया जाए तो , रजनीकांत की पत्नी का नाम Latha Rajinikanth एवं उनकी दो बेटियां हैं | बड़ी बेटी का नाम Soundarya Rajinikanth और छोटी बेटी का नाम Aishwarya Rajinikanth है |
Rajinikanth Past 5 Film Income Overview

Movie Name Box Office Collection
Kaala 160cr
Annaatthe 164cr
Darbar 250cr
2.0 272cr
Jailer 630cr

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.